🔰 हुसैनगंज फतेहपुर यूपी

HUSAINGANJ NEWS

👉

👉 मकनपुर में हो रहे नाली निर्माण कार्य में घटिया ईंट और 1/8 का लगाया जा रहा मसाला!

👉 प्रधान पति द्वारा कराए जा रहे कार्य में पार्दशिता नहीं बरती जा रही!

👉 योगी सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहा है प्रधान पति और सचिव!

👉 खंड विकास अधिकारी से की गई शिकायत, कहा जांच करा कर की जाएगी कार्यवाई!

👉 हुसैनगंज भिटौरा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मकनपुर में प्रधान पति और ग्राम सचिव की मिली भगत से कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य में मनमानी की जा रही है! नाली निर्माण कार्य मकनपुर के मुख्य मार्ग पर चल रहा है, जिसमें राजमिस्त्री द्वारा 8/1 का मसाला और सेवड़ा ईंट लगाई जा रही है! नाली निर्माण में काम कर रहे राज मिस्त्री रामकृपाल और राज बहादुर ने बताया कि प्रधान ने हमसे 1/8 का मसाला लगाने के लिए कहा है, हम उतना ही काम कर रहे हैं, जब घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने के बाबत प्रधान पति बद्री प्रसाद से बात की गई तो उनका कहना था कि इस विषय में हमें कुछ नहीं मालूम क्या लागत है कितने मीटर है! यह तो ग्राम सचिव ही बता सकते हैं, जब ग्राम सचिव चंद्र प्रकाश सिंह से बात की गई तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर की और कुछ बताने से कतराते रहे! उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में अभी कुछ नहीं मालूम क्या लागत है कितने मीटर है! यह तो प्रधान ही बता सकते हैं! दोनों एक दूसरे पर धकेलते रहे! मकनपुर में चल रहे नाली निर्माण कार्य में प्रधान पति अपनी मनमानी पर उतारू है! जबकि योगी सरकार की मंशा है कि विकास कार्य में पारदर्शिता बरती जाए, और अच्छा कार्य हो! लेकिन ग्राम सचिव और प्रधान पति की मिली भगत से घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है! जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी शकील अहमद से बात की गई तो उनका कहना था कि जांच कर कर कार्रवाई की जाएगी!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here