फतेहपुर,,जिले के थरियाँव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे में धर्मदासपुर के सामने पेड़ों में पानी डाल रहे पीएनसी. के टैंकर मे पीछे से तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। पिकअप में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया।

 जसवंतनगर जनपद इटावा निवासी सत्या सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह आपने खलासी अंशु सिंह पुत्र मेघ सिंह निवासी सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद के साथ सब्जी लात कर अपनी निजी पिकअप से इलाहाबाद मंडी बाजार करने गए थे। बाजार कर वापस लौटते समय नेशनल हाईवे में धर्मदासपुर मोड़ के पास पेड़ों में पानी डाल रहे पीएनसी. कंपनी के टैंकर मे पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर लगते ही पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे में पलट गई। और पिकअप में सवार एक सवारी हीरालाल पुत्र स्व. झूरी पासवान निवासी मदरियापुर जो  स्कुरी  से अपने घर जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। टक्कर लगते ही तेज आवाज सुनकर ग्रामीण दौडे और पिकअप में दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला गया। तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया। उधर टैंकर में टक्कर लगते ही चालक टैंकर सहित मौके से भाग निकला। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here