उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द शेखर आजाद पर जान से मारने का जान लेवा हमला

सहारनपुर__ बहुजन नेता भीम आर्मी चीफ चन्द शेखर आजाद के ऊपर अज्ञात लोगों द्वारा जान लेवा हमला व चार राउंड फायरिंग की गई घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर अपराधी हुए फरार सहारनपुर पुलिस रह गई हाथ मिजते मिजते आपको बता दें कि चार राउंड फायरिंग के दौरान खबर मिली है कि एक गोली चन्द शेखर आजाद की कमर को छुते हुए सीट में टकराईं थी जिसमें चन्द शेखर आजाद के कमर पर काफी घाव हो गया है घटना क्रम के मुताबिक आपको बता दें कि सहारनपुर के थाना देवबन्द क्षेत्रान्तर्गत घटीत घटना घटनाक्रम के सम्बन्ध मे पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। मजरूब व मौके पर मिले साक्ष्यो के आधार पर नियमानुसार पुलिसिया कार्यवाही की जायेगी। मजरूब की स्थिति खतरे से बाहर व सामान्य है चन्द शेखर आजाद ने घटना के बाद विडिओ बयान जारी करते हुए भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं से शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपील की वही इस घटना से पुरे उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित तमाम बहुजन समाज के लोगों में काफी आक्रोश पैदा हैं भीम आर्मी चीफ को सरकारी सुरक्षा मुहैया कराई जाने की मांग भीम आर्मी कार्यकर्ताओं की मांग। मांगे पुरी ना होने पर भीम आर्मी की चेतावनी होगा पुरे उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन।

बहुजन पत्रकार दीपू कुमार कौशाम्बी ✍🏻 मो.8840421975

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here