बाराबंकी।नगर के लाजपत नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सिख धर्म के प्रथम गुरु धन श्री गुरु नानक देव जी का 554 वां प्रकाश पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बुधवार को श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के सहज पाठ की आरम्बता हुई जिसकी समाप्ति आज सोमवार को हुई। जनपद के सभी गुरुद्वारों में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की धूम रही जिसमें सिख महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

सन 1499 में जन्मे सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 554 वां प्रकाश पर्व श्रद्धा, आस्था और धार्मिक कार्यक्रमों के साथ लाजपत नगर में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे में मनाया गया। पिछले कई हफ्तों से लगातार गुरूद्वारे से प्रातःकाल प्रभात फेरी निकाली जा रही थी। प्रकाश पर्व के दिन सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक बच्चों द्वारा कीर्तन किया गया उसके उपरांत हुजूरी रागी जत्था भाई तीरथ सिंह द्वारा कीर्तन किया गया। लुधियाना से आये भाई सुरजीत सिंह के कीर्तन भजन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सिख धर्म के बारे मे वर्णन किया। धार्मिक कार्यक्रमों के समापन पर लंगर का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने एक पंगत में एक साथ बैठ कर चखा। इस अवसर पर देर रात गुरुद्वारा परिसर में भव्य आतिशबाजी भी हुई।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भव्य आयोजन में मुख्य रूप से राज्यमंत्री सतीश शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्य, नगर पालिकाध्यक्ष शीला सिंह, मशहूर फिल्म कलाकार अज़हर मिर्जा, हास्य कलाकार स्व. राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव, प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह, सरदार चरनजीत सिंह, सुरेंद्र वर्मा, सरदार प्रेमपाल सिंह, राम कुमारी मौर्य, सरदार हरपाल सिंह, सरदार रवीन्द्रपाल सिंह, सरदार रविंदर सिंह, सरदार राजदीप सिंह, दिनेश वैश्य, संदीप गुप्ता, सुमित्रा कौर, कवलजीत कौर, रंजीत कौर, परमजीत कौर, अमरजीत कौर, सुरजीत कौर, नरेन्द्र कौर, इंदरजीत कौर, चरनजीत गाबा, राजेश अरोरा, सरदार हरप्रीत सिंह, सरदार मनमीत सिंह सोनू, प्रीत सिंह, बलबीर सिंह, मलकीत सिंह, तनमीत सिंह, अमरजीत सिंह राजे, हरविंदर सिंह, तनप्रीत सिंह रौनक समेत सैकड़ो लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here