खागा फतेहपुर : हथगाम विकास खण्ड क्षेत्र के नरौली चौराहा पर
जन सेवा केंद्र का शुभारंभ साहित्यकार शिवशरण बंधु ने फीता काटकर किया। इस जन सेवा केन्द्र का संचालन कर रहे सरवन साहू ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया।
खागा तहसील क्षेत्र के हथगाम विकास खण्ड अंतर्गत नरौली चौराहा स्थित जन सेवा केन्द्र का शुभारंभ कर रहे जाने-माने कवि और शायर शिवशरण बंधु हथगामी ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कहा कि जन सेवा केंद्र खुलने से क्षेत्र के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि (सुविधा) हासिल हुई है ।जिसमें आय जाति, निवास,खतौनी,गाड़ी बीमा, ऑनलाइन फॉर्म,आयुष्मान कार्ड, पैन कार्ड,रेल टिकट,राशन कार्ड, रिजल्ट,आधार कार्ड,ई श्रम कार्ड आदि जैसी सुविधाएं एक जगह लोगों को मिल जाती है। जिसके लिए अब लोगों को भटकना नहीं पड़ता है। और इन्होंने कहा है कि पहले लोगों को लगभग 15 किलोमीटर दूर हथगाम जाना पड़ता था ।लेकिन अब क्षेत्र के लोगों को यह सुविधा घर बैठे मिल गई है।तथा इन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के युग में जन सेवा केंद्र बहुत ही सार्थक कदम है। और एक स्थान पर नागरिकों को सारी सुविधाएं मिलना डिजिटल इंडिया की सबसे बड़ी उपलब्धि है।पहले लोगों को तहसील के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब कम दूरी पर कम समय में यह आवश्यक कार्य जनसेवा केंद्रों के माध्यम से आसानी से हो जाते हैं।
इस मौके पर रामबाबू पाल,अरविंद पाल,मनोज मौर्य के अलावा सौरव साहू,सचिन साहू,सीताराम साहू,जितेंद्र पाल आदि विशिष्ट लोग उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here