खागा – अखिल भारतीय खटीक समाज के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव श्री योगेन्द्र सोनकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उत्तर प्रदेश में यदि कांग्रेस पार्टी वापसी चाहती है तो इसके लिए खटिक समाज के लोगों को साथ में लाना होगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का सबसे बड़ा वोट बैंक खटीक समाज का रहा है। यदि कांग्रेस पार्टी हमारे खटीक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश सोनकर जी को ससम्मान टिकट खागा विधान सभा 243 से प्रत्याशी घोषित करती है तो इसका असर पूरे उत्तर प्रदेश में रहेगा और भाजपा से खटीक समाज के लोग कटकर कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ जायेगा। जिसका सीधा फायदा कांग्रेस पार्टी को होगा ,अगर कांग्रेस पार्टी ने खटीक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश सोनकर को खागा विधान सभा से प्रत्याशी नहीं बनाया तो इसका बहुत बड़ा नुकसान कांग्रेस पार्टी को उठाना पड़ सकता है। क्योंकि उत्तर प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश का खटीक समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश सोनकर जी की टिकट को लेकर बहुत ही गम्भीर है।
योगेंद्र सोनकर जी ने कहा कि इससे पहले भी यदि कांग्रेस पार्टी खटीक समाज के लोगों को अवसर देती तो निश्चित तौर पर कांग्रेस को इसका फायदा होता। खटीक समाज ने कांग्रेस पार्टी से सिर्फ तीन टिकट की ही मांग की है जिनमें से फतेहपुर जिले की खागा विधान सभा 243, श्री (राजेशसोनकर),जौनपुर जिले से केराकत (अनिल सोनकर गांगुली)
आजमगढ़ जिले की मोहम्मदाबाद गोहाना से महेंद्र सोनकर इन तीन टिकट की मांग अखिल भारतीय खटीक समाज कांग्रेस पार्टी से मांग करता है । इस समय कांग्रेस पार्टी को जातीय समीकरण को मद्देनजर रखते हुए टिकट का वितरण करना होगा जिस विधान सभा में जिस जाति के वोटर ज्यादा हों उसी आधार पर ही प्रत्याशियों का चयन करें तो बेहतर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here