खागा (फतेहपुर)कस्बा स्थित समाजवादी पार्टी युवजन सभा जिला उपाध्यक्ष मोहसिन राईन के आवास पर आयोजित समाजवादी पार्टी की खागा नगर क्षेत्र की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख़्य अतिथि के रूप मे मौजूद बरेली के सपा विधायक़ व सपा प्रदेश महासचिव अताउर रहमान साहब व अध्य्क्षता खागा पूर्व नगर अध्य्क्ष शिव सिंह यादव ने की ।
समीक्षा बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं मतदाता सूची में शत प्रतिशत मतदाताओं का नाम दर्ज करने के लिए अपील की गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम निर्देश पर बरेली के सपा विधायक़ व सपा प्रदेश महासचिव अताउर रहमान ख़ागा नगर के, सेक्टर, बूथ प्रभारी से सीधा संवाद स्थापित करते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया। कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता अभी से जुट हो जाएं। जिससे पार्टी बहुमत से अपने प्रत्याशियों को विजयी बना सके। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियानकार्यक्रम में शामिल होकर सूची में मतदाताओं का नाम बढ़वाने का कार्य करें। जिससे शत प्रतिशत मतदान हो सके। सपा विधायक अता उर रहमान ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन व पार्टी की रीढ़ होते हैं। कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर ही हम सभी विधायक व सांसद बनकर क्षेत्र की सेवा करते हैं।सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि देश में की लहर उत्साहित हैं। 2024 के चुनाव में भाजपा को हराकर ही हर कारकर्ता दम लेगा। बैठक मे मुख़्य रूप से मौजूद पूर्व सांसद डाक्टर अशोक पटेल , प्रोफेसर योगेंद्र यादव ,
नफीस अहमद राईन ,मंज़र यार चौधरी ,जावेद ज्वाला राईन ,रजेश चौधरी यादव वसीम घोषी सभासद , नागेंद्र यादव, अंकित यादव, परवेज़ आलम , हमीद राईन , मो शेरू फ़ौजी , शहरयार सिद्दीकी ,मोहसिन राईन सहित आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here