इटावा- यातायात माह नवंबर 2023 का समापन समारोह मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अवनीश राय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अवनीश राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना सेकार्यक्रम आरंभ किया।

यातायात माह नवंबर 2023 के समापन कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण, ट्रांसपोर्टर, स्कूली छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर यातायात प्रभारी व सभी थानों के प्रभारी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारीअवनीश राय ने अपने यातायात माह संबोधन में कहा कि शासन की प्राथमिकताओं में से एक है हर वर्ष से यातायात माह को मनाया जाना पूरे वर्ष किसी भी बीमारी से होने वाली मृत्यु से अधिक सड़क दुर्घटनाओं से होती हैं कई बार दूसरे की लापरवाही से किसी दूसरे का नुकसान होता है ट्रैफिक के विषय में हम सभी को नियमों का पालन करना चाहिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि यातायात माह हर वर्ष 01नवंबर से 30 नंबर तक मनाया जाता है लेकिन यातायात के नियमों को हमको पूरे वर्ष मानना है क्योंकि गाड़ी पूरे वर्ष चलती है खतरा पूरे वर्ष रहता है सावधानी हटी दुर्घटना घटी।

नगर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने कहा कि यातायात माह में कई प्रकार की संगोष्ठियां,परिसंवाद, प्रतियोगिताओं, चित्रकला प्रतियोगिताओं और विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम कराए गए।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने अपने संबोधन में कहा कि आज यातायात माह के समापन समारोह में यातायात को लेकर शासन व प्रशासन के द्वारा उनके नियमों को हमारे बीच रखा गया हम लोगों को भी सरकार व शासन के नियमों का पालन करना चाहिए तभी हमारी सुरक्षा हो सकती है यातायात के कारण ही सर्वाधिक मृत्यु गलत नियमों पर चलने के कारण ही होती है हम सबको सचेत रहने की आवश्यकता है सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए इस अवसर पर एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी अपराध सुबोध गौतम,यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह,व्यापार मंडल के जिला प्रवक्ता इकरार अहमद, पंकज कुशवाहा, रंजीत सिंह कुशवाहा ,पूर्वी सक्सेना,विकास शाक्य, संतोष वर्मा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here