फतेहपुर जिले के मंसूरपुर गांव निवासी परीक्षित यादव पुत्र स्वयंबर सिंह अपने बर्थडे के शुभ अवसर पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा कार्यालय में वृक्षारोपण कर तत्पश्चात जिला अस्पताल जाकर रक्त केंद्र में अपना सातवीं बार रक्तदान किया मरीजों को ब्लड की जरूरत होती है कभी-कभी जिला अस्पताल में ब्लड ना होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसीलिए जनपद फतेहपुर के परीक्षित यादव अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिला महामंत्री ने सदर अस्पताल जाकर सातवीं बार अपना रक्तदान दीया जिससे मरीज को जरूरत पर ब्लड मिल जरूरत पर बल्ड मिल सके जिला अस्पताल रक्त केंद्र फतेहपुर से लैब टेक्नीशियन गुरमीत सिंह उर्मिला यादव व अतुल राजेश नागेंद्र अन्य उपस्थित रहे।