फतेहपुर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ द्वारा पूर्व सूचना के आधार पर अपनी सात सूत्रीय लंबित मांगों के निराकरण हेतु प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को उप जिलाधिकारी के द्वारा अपनी मांगों के निराकरण के लिए ज्ञापन प्रेषित किया गया मांगों का विवरण निम्नवत है -पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की विभागीय सेवा नियमावली बनाई जाए । पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति जाए। पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को 1900 ग्रेट पे का लाभ दिया जाए 4- माह जून 2023 में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर होने वाले चयन प्रक्रिया में 20% पदोन्नत हेतु पद सुरक्षित कर चयन किया जाए।विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का पद नाम पंचायत सेवक किया जाए।पैरोल व्यवस्था समाप्त कर अन्य विभागों की भाँति विभाग द्वारा वेतन आहरित कराया जाए। पुरानी पेंशन व्यवस्था पूर्व की भांति बहाल की जाए।
आज के ज्ञापन में विकास खंड भिटौरा, तेलियानी, हसवा, बहुआ, असोथर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह यादव सुरेंद्र पाल नीरज बाल्मीकि सुरेश चंद बाल्मीकि किशुनलाल गौतम महेश प्रसाद पाल रोशन लाल रमेश चंद्र पाल भगवान दास अशोक भारती जितेंद्र गौड़ देवनारायण मौर्य समी अशरफ एवं जिला अध्यक्ष बाबूलाल पाल व जिला मंत्री प्रवेश कुमार जिला कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश पाल राम बहादुर शिव भोला लोधी शैलेंद्र पाल शिवचंद्र आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।