खखरेरू फतेहपुर नगर पंचायत में स्थित खखरेरु कनपुरवा पॉवर हाउस में बिजली कटौती की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों व श्रेत्रीय किसानों ने अनिश्चित कालीन धरना तीसर दिन भी जारी है किसानों ने मांग किया कि एक दो घण्टे विद्युत सप्लाई देने के बाद रोस्टिंग ले लिया जाता है रोस्टिंग की समस्या से कब निजात मिलेगा किसानों का कहना है हर फीडर में कम कम से दस घन्टे विद्युत सुचारू रूप से सप्लाई चालू की जाये जर्जर तारों को बदला जाए यदि मांगें पूरी नहीं होंगी धरना लगातार जारी रहेगा इस मौके पर जितेन्द्र त्रिपाठी तहसील अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह गुमान सिंह पटेल इन्द्र जीत सिंह पटेल धन्नजय सिंह महेंद्र कुमार धीरेन्द्र सिंह आदि सहित क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे धरने की सूचना मिलने पर जेई आदित्य त्रिपाठी खखरेरू डी डी सोलंकी ए ई खागा व अनिल सिंह एक्स सी एन मौके पर पहुंचे किसानों से घन्टों वार्ता होने के बाद भी बात नहीं बनी समस्या के निदान हेतु आश्वासन देते रहे इसके अलावा कोइ उच्चाधिकारी मौके पर नही पहुंचे शाम तक कोई निष्कर्ष न निकलने के कारण सभी किसान अपना खाना पीना बनाना धरना स्थल पॉवर हाउस खखरेरु कनपुरवा में ही शुरू कर दिया धरने में सुरक्षा हेतु थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार राव हमराहियों संग मौजूद रहे