सुलाह न करने पर महिला को जान से मारने की देर है धमकी
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए मसवानी मोहल्ला कालिकन रोड़ निवासी गीता देवी ने बताया कि उसका पति मनीष रोजी रोटी कमाने के लिए बाहर रहता है। 15/11/ 2022 को समय लगभग 8:00 बजे सुबह प्रार्थिनी के मोहल्ले के राम भवन पुत्र राम विशाल, सुरेंद्र कुमार पुत्र राम खेलावन व प्रवीण पुत्र राम भवन प्रार्थिनी के घर में घुसकर अकेले का फायदा उठाकर बदनियति से महिला का हाथ पकड़ लिया और कमरे में घसीटने लगे। पीड़िता की मां चंदा देवी पत्नी विजय सिंह ने जब यह देखा तो अपनी बेटी को बचाने के लिए आई तो उसके सर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया जिसे गंभीर रूप से चोटे आई। चंदा देवी को मरणासन्न अवस्था में देख अभियुक्तों ने गीता देवी कपड़े फाड़ दिए और मारपीट करना शुरू कर दिया। जिससे पीड़िता के हाथ, जांग, गर्दन व पेशाब की जगह गंभीर चोटे आई है। पीड़िता ने इसकी लिखित सूचना कोतवाली में भी दी थी किंतु कोतवाली से उसे डांट कर भगा दिया गया। पीड़िता की मां का तो मेडिकल करवाया गया जिसमें डॉक्टर द्वारा मामूली चोटे दिखाई गई है जबकि स्थित गंभीर थी किंतु प्रार्थिनी का मेडिकल चेकअप नहीं कराया गया। प्रार्थिनी की मां जिला अस्पताल में भर्ती थी जिसकी गंभीर हालत में इलाज चल रहा था जिसकी स्थिति नाजुक देखते हुए 20/ 11/ 2022 को डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया उपरोक्त हमलावर हरिजन बिरादरी के हैं। उन लोगों ने महिला को धमकी देते हुए कहा कि अगर उनकी शिकायत कहीं पर की तो उसे जान से मार देंगे तथा उसके ऊपर हरिजन एक्ट का मुकदमा लगवा देंगे। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र देते हुए गीता देवी ने डॉक्टरी कराने की अपील की है। वही गीता देवी ने बताया कि उसके छोटे भाई को अभियुक्त गण सुलह के लिए बराबर डरा धमका रहे हैं तथा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इन्हीं सब बातों को लेकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। जिससे कि उसका परिवार सुरक्षित रह सके तथा मां का समुचित उपचार हो सके।