फतेहपुर आज डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में यूथ आइकॉन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा इस चिलचिलाती गर्मी में सभी यातायात पुलिसकर्मी,पीआरडी व होमगार्ड्स के जवानों को जो इस चिलचिलाती धूप में जनपद में अनवरत सेवाएं दे रहे हैं उन्हें लू के प्रकोप से बचाव हेतु होमियोपैथिक औषधि वितरित की गई।डॉ अनुराग द्वारा सभी चौराहों राधानगर,देवीगंज,मिशन अस्पताल,वर्मा चौराहा, ज्वालागंज,बाकरगंज,सदर अस्पताल,पत्थरकटा,पटेलनगर,विद्यार्थी चौराहा,बुलेट चौराहा एवं कलेक्टरेट व विकास भवन परिसर में कार्यरत तथा दूसरी मीटिंग में कार्यरत सभी जवानों को औषधि दी गई। डॉ अनुराग ने सभी पुलिसकर्मियों के सेवाकार्यो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस चिलचिलाती धूप में सर में कोई कपड़ा या बिना टोपी के न निकले एवं जब भी बाहर निकले तो पानी खूब पीकर ही निकले तथा अपने भोजन में फल व हरी सब्जियों को स्थान अवश्य दें।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव,अभिनव श्रीवास्तव,सुनील जोशी उपस्थित रहे।