राहगीरों को रोक रोक कर राजा शरबत पिलाया गया

बेरागढीवा/फतेहपुर । मई जून का महीना गर्मियों का सबसे भीषण गर्मी वाला महीना होता है जिससे राहगीरों को काफी दिकत्तो का सामना करना पड़ता है फतेहपुर जिले में 37 डिग्री पारा है इससे यह पता चलता है कि इतनी गर्मी इन महीनों में पढ़ रही है ऐसे में हुसैनगंज विधानसभा के बेरागढ़ीवा ग्राम में छोटे बच्चों द्वारा प्रसिद्ध बजरंगबली के मंदिर में रोवजा शरबत का वितरण किया गया गांव से लेकर हाईवे किनारे खड़े होकर लोगों को रोक रोक कर शरबत पिलाया गया राहगीरों की प्यास बुझाने का काम कर रहे हैं छोटे बच्चों के जज्बे को देखते हुए गांव के लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है और राहगीरों को राहत पहुंचाने का प्रयास करने में गांव के बच्चे लगे हुए इस मौके पर वीर सिंह यादव(21वर्ष) अतुल मिश्रा ,श्याम मिश्रा, मान सिंह यादव, हर्षित राज, यादव(15वर्ष) ,मयंक यादव(12वर्ष), खिस्शू, मिश्रा(7वर्ष) ,सुमित कश्यप, (10 वर्ष), तमाम छोटे बच्चे एवं गांव के लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here