न्याय न मिल पाने की स्थिति में पीड़िता आत्महत्या करने के लिए है मजबूर–पीड़िता

न्याय पाने की उम्मीद लेकर पीड़िता पहुंची तीन बार पुलिस अधीक्षक की चौखट पर

फतेहपुर जनपद के थाना खखरेरू के अंतर्गत खखरेरू की निवासिनी पुलिस अधीक्षक को एक तहरीर देते हुए बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर का युवक जो कि उसके बड़ी बहन का देवर है।जहां पीड़िता ने बताया कि पिछले एक साल से युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हुए था वहीं जब इसकी जानकारी पीड़िता के परिवारजनों को पता चली तो पीड़िता के परिजन भी युवक से शादी करने के लिए कहने लगे जहां उक्त युवक शादी करने से इंकार करने लगा और पीड़िता से कहने लगा कि मैं कितनी लड़कियों से शादी करूं क्योंकि तुम जैसे कई लड़कियां ऐसी पड़ी हुई हैं।पीड़िता के मुताबिक जब वह इसकी तहरीर संबंधित खखरेरू थाना में दिया तो वहां से यह कहकर वापस कर दिया कि यह हमारे क्षेत्र में नहीं है थरियांव थाना में तहरीर दो। वहीं जब पीड़िता ने थरियाँव थाने में तहरीर दी तो वहां से भी पुलिस भगा दिया।जहां पीड़िता को न्याय न मिल पाने की स्थिति में वह न्याय की उम्मीद लेकर पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पीड़िता ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि उक्त मामले में खखरेरू थाना के थानाध्यक्ष उसे सुलह समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं। वहीं जब असली हकीकत जानने के लिए खखरेरू थानाध्यक्ष से दूरभाष के जरिए संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल बंद पाया गया। वहीं पीड़िता ने यह भी कहा कि अगर उसे जल्द ही न्याय नहीं मिलता तो वह आत्महत्या कर लेगी।ऐसी दशा में देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस अधीक्षक इस घटना को कितना संज्ञान में लेते हैं।।?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here