नगर पंचायत क्षेत्र की रोडों पर भी अन्ना जानवरों की भरमार
खखरेरु फतेहपुर योगी सरकार द्वारा किसानों को समृद्ध बनाने तथा उनकी फसल बचाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत व नगर पंचायत में गौशाला बनवाने का दावा किया जा रहा है जिसमें बेसहारा जानवरों को हर प्रकार सुविधाएं प्रदान करने का प्रबंध किया गया हो, खखरेरू नगर पंचायत के संपूर्ण क्षेत्र में एक भी गौशाला की व्यवस्था ना होने के कारण बेसहारा अन्ना मवेशियों द्वारा घूम घूम कर चरते हुए व नष्ट करते हुए किसानों की फसलो को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. किसान फसल बचाने के लिए रात दिन खेतों में रखवाली करके व तारों की बेरीकेटिंग करने के बाद भी मवेशियों से फसल नहीं बचा पा रहे हैं. अन्ना मवेशियों द्वारा रबी की फसल चरकर चटकर जाने के बाद अब खरीफ की फसल जैसे धान तिल्ली अरहर ज्वार बाजरा आदि बचाने के लिए चिंतित है .इन बेसहारा घूम रहे गोवंश से फसलो को कैसे बचाया जाए इसको लेकर कृषक खासे परेशान है .जबकि क्षेत्र में सिर्फ एक ही गौशाला जो फतेहपुर व कौशांबी के वार्डर में बनी है जिस पर गोवंश अधिक होने के कारण वहां पर जानवर नहीं ले रहे हैं. नगर वासियों ने बताया कि कल शाम को कस्बा खखरेरू में एक गाड़ी गौबंशो को दूसरे क्षेत्र के लोग छोड़ कर चले गए जो आज सुबह सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं वही नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा ध्यान इन मवेशियों पर नहीं दिया गया जिससे किसानों की चिंताएं पशुओं की भीड़ देखकर और अधिक बढ़ रही है. वही रात दिन किसान धान की रोपाई व अन्य फसल बोने के बाद खेतों में डेरा जमाए रहते हैं यहां तक देखा गया कि कडी धूप में अपनी फसल के लिए खेतों में कपड़ा बांधकर रैन बसेरा कर रहे हैं. सरकार द्वारा लाख निर्देशित करने कि छुट्टा जानवरों को गौशाला पहुंचाया जाए बावजूद इसके आज भी रक्षपालपुर सलवन चचीडा मनकापुर सोथरापुर हरदासपुर सराफन खखरेरू दरियामऊ आदि नगर पंचायत क्षेत्र के गावों में अन्ना जानवर घूमते नजर आ रहे हैं. वही नगर पंचायत खखरेरू के जिम्मेदारों द्वारा इन अन्ना मवेशियों के चारे पानी रहने की व्यवस्था के लिए कोई इंतजाम व किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम न किए जाने के कारण किसान बेहद निराश हैं इस सम्बन्ध में ई ओ राजकुमार चौधरी से बात करने पर बताया कि स्थाई या अस्थाई गौशाला जो भी निकाय के आस पास हैं वहां पर पकड़ कर छुड़वाते हैं कुछ दिन पहले पकड़ी गई थी जो अस्थाई गौशाला में छुड़वाई गयी थी खखरेरु नगर पंचायत में कोई भी अस्थाई व स्थाई गौशाला तो है नहीं जैसे होता है मैं बात कर लेता हूं जो इसके आस पास स्थाई गौशाला है वहां भेजवाया देता हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here