फतेहपुर आज अटेवा पेंशन बचाओ मंच फतेहपुर की जिला कार्यकारिणी एवं ब्लॉकों के संयोजको के साथ एक संयुक्त बैठक अंबेडकर पार्क कचहरी फतेहपुर में आहूत की गई बैठक में आगामी 1 जून से चंपारण बिहार से राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु के नेतृत्व में शुरू होने वाली
एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो रथयात्रा को कैसे सफल बनाया जाए ?इस संबंध में विचार विमर्श किया गया. देवेंद्र पांडे (कोषाध्यक्ष) जी ने कहा की यह रैली ऐतिहासिक होगी और आगामी आने वाले आंदोलनों के लिए मील का पत्थर साबित होगी| श्री मनीष गुप्ता गुप्ता संयोजक भिटौरा ने कहा कि संगठनों के इतिहास में इस तरह के देशव्यापी आंदोलन कभी नहीं हुए जिस रूप में अटेवा आंदोलनरत है अत: पुरानी पेंशन बहाली के लिए. हम सबको अपने स्तर से अपनी क्षमता के अनुसार संघर्ष में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना होगा आज की बैठक पेंशन रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए एवं डॉ राम आशीष सिंह स्मारक भवन के लिए सहयोग सहायता पर विचार किया जाएगा जिला सहसंयोजक बाबूलाल पाल जी ने कहा कि इस मुद्दे को लोग गडा़ मुर्दा मानते थे उसको हम लोगों ने उखाड़ दिया है वह दिन दूर नहीं जब पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल होकर रहेगी। मलवा ब्लॉक महामंत्री कृष्ण मोहन पांडे जी ने कहा कि
अभी भी हमारे शिक्षक एवं कर्मचारी पेंशन के मुद्दे से अनभिज्ञ हैं
लोग पेंशन तो चाहते हैं लेकिन सोचते हैं कि संघर्ष कोई और करें परंतु जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे और अपने हक एवं अधिकार के लिए संघर्ष करते रहेंगे।
आज की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए
1– आगामी रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी जिला पदाधिकारी अपने साथ अम से कम एक एक फोर व्हीलर वाहन के साथ यात्रा रथ यात्रा में सम्मिलित होंगे।

2- ब्लॉक टीम को हर एक न्याय पंचायत से कम से कम एक चार पहिया वाहन ले चलने की जिम्मेदारी दी गई ।
3–ब्लॉक संयोजक अपने ब्लॉक का बैनर अवश्य बनवा लें।
4— एक बैनर अध्यक्ष मंत्री के फोटो सहित रथ यात्रा के लिए और एक बैनर ब्लॉक इकाई के लिए
5–सभी गाड़ियों में झंडे लगाने की व्यवस्था जिला इकाई करेगी।
6–सभी वाहनों में अटेवा के बड़े स्टीकर की व्यवस्था भी जिला इकाई करेगी।

वाहनों में ईंधन का खर्च के लिए एक वाहन में कम से कम 4 आदमी लेकर चलने हैं जो उस वाहन के ईंधन का खर्च वहन करेंगे जो कि बहुत ज्यादा नहीं लगभग 150,₹200 प्रति व्यक्ति के हिसाब से आएगा। अपने देशव्यापी आंदोलन के लिए हर शिक्षक और कर्मचारी ₹200 खर्च करने से पीछे नहीं हटेगा और यदि जो व्यक्ति यह भी नहीं कर सकता है तो फिर पेंशन जैसे बड़े मुद्दे को कैसे प्राप्त किया जा सकता है ? आज शिक्षक एवं कर्मचारियों के त्याग एवं समर्पण के दम पर पूरे भारतवर्ष में पेंशन एक राष्ट्रव्यापी मुद्दा बन चुका है
हिमाचल प्रदेश एवं कर्नाटक के चुनाव परिणाम इसके उदाहरण है जिसका श्रेय अटेवा के माननीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु को जाता है और अटेवा के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। आपकी चेतना शक्ति ने ही यह बल दिया है कि कोई भी लक्ष्य साहस से बड़ा नहीं
हारा वही जो लड़ा नहीं
आज के इस बैठक में जिला संयोजक निधान महामंत्री महेंद्र मौर्या(तेलयानी) जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र पांडे(असोथर) जिला मीडिया प्रभारी उदित सचान बहुआ संगठन मंत्री मुकेश मौर्य (विजयीपुर )जिला सहसंयोजक बाबूलाल पाल जी भिठौरा, खागा तहसील प्रभारी बालेंद्र पटेल जी (विजयीपुर)
भिटौराब्लॉक अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी, वीर महेंद्र जी रामबाबू जी
बहुआ ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार जी स्वदेश कुमार, मलवा ब्लॉक महामंत्री कृष्ण मोहन पांडे जी देवमई ब्लॉक कोषाध्यक्ष राहुल सिंह जी प्रमोद कुमार अखिलेश, धर्मेंद्र कुमार के साथ प्रदेश महिला मोर्चा की सह संयोजिका श्रीमती अंशु सिंह जिला सहसंयोजिका डॉ असफिया मजहर जिला संगठन मंत्री राजकुमारी साहू जी एवं प्रतिभा जी आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here