डिप्टी सीएम ने जनपद में भृगु धाम भिटौरा में 108 ऊचाई का मंदिर का किया लोकार्पण.

फतेहपुर…जिले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का तुफानी दौरा जनपद के भृगु धाम भिटौरा किया गया।जहाँ जनपद में 108 ऊँचाई वाले विशाल मंदिर का डिप्टी सीएम ने पुजा अर्चना के बाद फावड़ा से खोदाई करते हैं शिलान्यास किया । वही केंद्रीय मंत्री डा महेंद्र नाथ पाडेय , जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह, महामंडलेश्वर अखिलेशवर दास एवं केंद्रीय मंत्री निरजंन ज्योति ने मंदिर के शिलान्यास के लिए फावड़ा से खोदाई करते हुए शुभारंभ किया गया। वही ट्रस्ट की एम डी डा. मनोरमा ज्योतिषचार्य ने कहा कि 108 ऊँचाई वाले मंदिर का निर्माण कार्य जायेगा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र और यूपी की सरकार विकास के लिए हर क्षेत्र में कार्य ईमानदारी के साथ निर्माण किया जा रहा है। जनपद के उत्तर वाहिनी माँ गंगा की तपोस्थली बलखंडी घाट पर में संकल्प सिधि धाम भिटौरा में भव्य मन्दिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर के निर्माण के लिए जनता और सरकार पुरा सहयोग मंदिर के लिए किया जायेगा। मंदिर के लिए धन की कमी नहीं आयेगी। क्योंकि सबसे ज्यादा तो जनता का दान मिल रहा है। संकल्प सिधि धाम भिटौरा में दूर से पर्यटक लोग भिटौरा धाम पर आयेगा। वही डिप्टी सीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कर्नाटक में चुनाव में भाजपा की अधिक सीटों पर जीत हासिल किया जा। तो वही निकाय चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल किया गया है। एक दवा के सवाल पूछने पर में कहा कि जांच चल रही है संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा। इस मौके पर खागा विधायक कृष्णा पासवान , विधायक जय कुमार जैकी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिलाधिकारी श्रूति शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here