• सरस्वती विद्या मंदिर में पुरातन छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन
    पुरातन छात्र सम्मेलन में भाग लेते अतिथि।
    खागा/फतेहपुर। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में गुरूवार पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए समाज व मतदान में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह प्रांत प्रचारक रमेश के अलावा कृष्ण स्वरूप, अशोक, सुरेश व राम बाबू ने मां भारती व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्जवन से किया। सह प्रांत प्रचारक ने युवाओं को संबोधित किया। उन्होने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज के प्रति युवाओं की भूमिका का विस्तार से वर्णन किया। पुरातन छात्र बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने अपने पुरातन छात्रों से मतदान में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाल सबको मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु संकल्प कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित, सुरेश चंद्र, अशोक द्विवेदी, कृष्ण स्वरूप, प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह, प्रकाश चंद्र, स्वर्णिम कौशल, कौटिल्य केसरवानी, अनिल श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ने अतिथियों का आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here