खण्ड शिक्षा अधिकारी ऐरायां श्री श्रवण कुमार पाल जी के नेतृत्व में , ग्राम प्रधान श्री विजय करन सिंह जी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री श्री विजय कुमार त्रिपाठी जी, ए आर पी डॉ अम्बिका प्रसाद मिश्र एवं श्री अजय सिंह तथा अन्य अभिभावकों, एस एम सी सदस्यों, व ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा आये हुए अतिथियों के लिए स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। शिक्षा चौपाल को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन की गतिविधियों, यथा- कक्षा रूपांतरण ,संदर्शिका आधारित शिक्षण, लाइब्रेरी बुक्स ,स्कूल रेडीनेस, निपुण लक्ष्य ऐप का प्रयोग,डीबीटी के माध्यम से प्रेषित धनराशि का यूनिफॉर्म, जूता -मोजा ,स्कूल बैग, स्वेटर एवं स्टेशनरी आदि बिंदुओं पर उपस्थित अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गई| खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने उपस्थित सभी अभिभावकों से अपील की कि वह प्रतिदिन बच्चों को विद्यालय अवश्य भेंंजे और शिक्षकों को निर्देशित किया कि कॉलिंग रजिस्टर के माध्यम से विद्यालय न आने बच्चों के अभिभावकों से बात करके शत प्रतिशत बच्चों को विद्यालय लाने का प्रयास किया जाए। खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐलई में पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया गया। उद्घाटन अवसर पर उन्होंने पुस्तकालय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कैसर परवीन और अनुदेशक श्रीमती गरिमा सिंह की पुस्तकालय स्थापना हेतु किये गए प्रयास की सराहना की।खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय ऐलई प्रथम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतिभागी बच्चों को पेंसिल, कॉपी, टिफिन देकर पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रुपाली गुप्ता, अंजली केशरवानी, किरन प्रभाकर, सुनीता देवी, शिव नारायण, रघुराज मौर्य, राम प्रकाश शुक्ल, प्रीती मौर्य, अनुज कुमार, बबलू,निर्मला देवी, शकुंतला, मीना, ऊषा देवी, पचनी आदि शिक्षक तथा अभिभावक उपस्थित रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here