फतेहपुर जिले में शहर के ईदगाह परिसर में सुबह 8 बजे शहर काजी ने नमाजियों को नमाज अदा करवाया। इस मौके पुलिस प्रशासन ने बड़ी संख्या में सुरक्षा के पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। वही जिलाधिकारी श्रूति शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह अपने अधिनस्थ कर्मचारियों से पल पल खबर लेते रहे। और मौके पर डीएम और एसपी ने ईद मनाने के लिए लोगों को शांति ढंग करने के लिए अपील किया।उधर खागा तहसील क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों के मस्जिद में नमाजियों को मौलानाओं ने नमाज अदा करवाया गया। वही खागा एसडीएम एवं सीओ और खागा कोतवाली पुलिस फोर्स ने क्षेत्र में पुलिस फोर्स मुस्तैद रहे। उधर बिदंकी तहसील क्षेत्र के मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजियों को मौलानाओं ने नमाज अदा करवाया। इस मौके पर बिदंकी एसडीएम और बिदंकी सीओ एवं विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस फोर्स मुस्तैद रहे।

वही सदर तहसील क्षेत्र के हसवा कस्बे के ईदगाह परिसर में बड़ी संख्या में नमाजियों को मौलाना रेहान ने नमाज़ अदा करवाया।और गाँव के अंदर वाली बस स्टैंड वाली मस्जिद, बाजार मस्जिद, मुतिलयाना मस्जिद,और इसके अलावा एकारी , बिलंदा परमीकुतुबपुर, साडा, बेती, उसरैना, सहित अन्य गाँव की मस्जिद पर विभिन्न मौलानाओं द्वारा नमाजियों को नमाज अदा करवाया है।मौके पर थारियाव थाना प्रभारी आशुतोष सिंह एवं हसवा चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार सिंह कप्तान सिंह, भारी पुलिस फोर्स के मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here