फतेहपुर प्रत्येक जगह चल रही गणेश चतुर्थी के अवसर पर जगह जगह पर भक्तों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किए जा रहे हैं तो वहीं कुछ जगहों पर श्रीमदभगवद कथा का आयोजन किया जा रहा है।जहां इसी क्रम में जनपद फतेहपुर के थाना गाजीपुर क्षेत्र के अंतर्गत गाजीपुर कस्बा के बहुआ मार्ग पर स्थित गंगदेव बाबा के मंदिर में सभी लोगों के सहयोग से संत रतिरामदास जी महाराज के नेतृत्व में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। वहीं श्रीमदभागवद का भी आयोजन किया जा रहा है। जहां कथावाचक आशिका शास्त्री ने बताया कि यह कथा 19 सितंबर से प्रारंभ हुई और 27 सितंबर तक चलेगी तथा 27 सितंबर को भंडारा भी है और कथावाचक ने बताया कि श्रीकृष्ण के जीवनी के बारे में बताया गया है जिसे सुनकर भक्त मंत्रमुग्ध हुए। वहीं कथावाचक ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि वह कुडनी धाम से पधारी हैं तथा कुडनी धाम में एक हनुमान मंदिर है जहां से उन्होंने यह कथावाचक के बारे में सिख ली है जिनके गुरु राम सजीवन शास्त्री(मधुर जी) हैं,जहां उन्हें कथावाचक करते हुए यह तीसरा साल है। वहीं कथावाचक ने चैनल के माध्यम से जनता को संदेश दिया है कि यह कलयुग चल रहा है और इस कलयुग में क्या हो रहा है यह सभी को पता है इसलिए सभी लोग भगवान की भक्ति में ध्यान लगाई और अच्छाई के मार्ग पर चलिए तथा अपने बच्चों को भी अच्छाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करिए।।