फतेहपुर। जिले के मलवां थानां क्ष्रेत्र के आदमपुर मजरे डित्तन पुरवा गांव में जानवर के विवाद में पड़ोसियों ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की सूचना पीड़ित ने स्थानीय थाने में दिया तो पुलिस पीड़ित को मेडिकल व इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थानां क्ष्रेत्र के आदमपुर मजरे डित्तन पुरवा गांव निवासी संतलाल की 35 वर्षीय पत्नी शुरेखा की आज सुबह भैस गाँव निवासी फूलचंद के लगाए हुए पौधे को तोड़ दिया। जिसके चलते पड़ोसी फूलचंद उसकी पत्नी रामा व बेटी गीता और रोशनी ने शुरेखा को लाठी डंडो से मार पीट कर घायल कर दिया। घायल अवस्था मे परिजन शुरेखा को स्थानीय थाने लेकर पहुंचे और पड़ोसियों के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया तो पुलिस घायल को मेडिकल व इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहा ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर महिला को भर्ती कर उसका मेडिकल व इलाज कर रहे है।