बाराबंकी।
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बीती रात महिन्द्रा थार गाड़ी से टकराने के बाद तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर सामने से आ रही वैगनार कार से जा टकराया। जोरदार टक्कर से वैगनार गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और वह ट्रक के नीचे जा घुसी। हादसे के बाद हाइवे पर लम्बा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर के नीचे फंसी कार को बाहर निकलवाया। तब जाकर करीब तीन घंटे बाद हाइवे पर यातायात बहाल हो सका।

मामला नगर कोतवाली अंतर्गत लखनऊ-अयोध्या हाईवे के सफेदाबाद चौराहे का है। जहां बीती देर रात करीब एक बजे तेज रफ्तार ट्रेलर थार गाड़ी में टक्कर मारने के बाद सामने से आ रही वैगनार कार से जा टकराया। हादसे में थार तो मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई लेकिन ट्रक के नीचे आ जाने से वैगनार कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए। घटना के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से भाग निकला। इस हादसे के बाद हाइवे पर लम्बा जाम लग गया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहम्मदपुर चौकी इंचार्ज रविन्द्र सिंह ने स्थानीय लोगो के साथ मिलकर ट्रेलर के नीचे फंसी कार का शीशा तोड़कर अंदर फंसे 05 लोगों को बाहर निकलवाया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे लगवाकर हाइवे पर यातायात बहाल कराया गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि वैगनार सवार पांचों लोग हमीरपुर जनपद के रहने वाले थे जो शादी समारोह में भाग लेने बलरामपुर जा रहे थे। हादसे में सभी को मामूली चोटे आयी थी। अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद सभी अपने गंतव्य पर रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here