कौशाम्बी चायल तहसील के हरदुआ और चकबादशाह पुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर स्टाल लगाए गए थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व जिला पंचायत सदस्य राम नरेश पासी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के उद्देश्य को ग्रामीणों से बताते हुए गांव क्षेत्र में कराए गए विकास योजनाओं की चर्चा की इस मौके पर जिला मंत्री नितिन पासी,जिला उपाध्यक्ष चक्रेश मिश्रा, जिला प्रतिनिधि सोमदत्त मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल, सांसद प्रतिनिधि शुभम सोनकर, जिला कार्यसमिति सदस्य अश्विनी तिवारी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमेश सिंह,मण्डल मंत्री पिंगला चौहान, बूथ अध्यक्ष हेमराज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान कंचन देवी,चकबादशाह एवं हरदुआ ग्राम प्रधान हरदुआ श्रीपाल और तहसील चायल के सभी अधिकारी भी शामिल रहे कार्यक्रम मे कृषि विभाग के डॉ विजय कुमार कुशवाह, लेखपाल पदमेश कुमार शुक्ल, आशा बहू संगीता ,सोसाइटी सचिव नदंकिशोर यादव देवी,आंगनबाडी कार्यकत्री सीमा सिंह एवं चकबादशाह पुर के ग्राम वासी मौजूद रहे।