फतेहपुर। पवित्र रमजान माह का दूसरा अशरा अब समाप्ति की ओर है। जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों से बाजारों में चहल पहल शुरू हो गयी है। चौक, लाला बाजार, चूड़ी वाली गली समेत कई अन्य जगहों के बाजारों में मुस्लिम समुदाय के पुरुषों के साथ-साथ महिलाओ एवं युवतियों द्वारा रमजान की तैयारियों की खरीद फरोख्त के साथ ही ईद की खरीदारी करते हुए देखा जा सकता है। रमजान में जहाँ खाने पीने की चीजों की खरीदारी की जा रही है वहीं ईद की तैयारिया भी शुरू हो चुकी है। ईद के उपलक्ष्य में बाजारों में नये उत्पादों की आमद रफ्त होने के साथ ही खरीदारी के लिये लोगो की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। बाजारों में सबसे अधिक भीड़ कपडों की दुकानों पर देखने को मिल रही है। इस बार भी महिलाओं की पहली पसंद रहे रेडीमेड सूट की जमकर खरीदारी की जा रही है। लेडीज एवं जेंट्स दोनों तरह के टेलरों की दुकानों पर भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। कई टेलर तो ऐसे हैं जिन्होंने कपड़े लेने बंद भी कर दिये हैं। शहर के अलावा दूर दराज के गाँव से भी लोग भी चौक बाजार स्थित दुकानों में पहुंच कर कपडे व अन्य मन पसन्द सामान व अन्य चीजों की खरीदारी कर रहे हैं। महिलाये अपने साथ-साथ बच्चों के लिए भी आकर्षक कपड़े, जूते, चप्पल समेत घरेलू इस्तेमाल की अन्य चीजों की खरीदारी कर रही है। फुटवियर की दुकानों पर भी ईद की तैयारी का असर देखने को मिल रहा है। दुकानदारों द्वारा ईद के पर्व को देखते हुए युवाओं के लिये खासतौर पर नई डिजाइनों के फुटवियर मंगाये गये हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिये उन्हें शोकेस में सजाया गया है। चूड़ी गली व उसके आस-पास स्थित सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों में महिलाओ एवं युवतियों को चूड़ी एवं अन्य सौंदर्य प्रसाधनों की खरीदारी आरम्भ हो चुकी है। चौक बाजार स्थित एक दुकानदार ने बताया कि जैसे जैसे ईद के दिन करीब आते जायेंगे मार्केट में रौनक बढ़ने के साथ ही लोगो की जबसदस्त भीड़ उमड़ेगी। बताते चले कि पवित्र रमजान माह के तीस रोजो के बाद आने वाला ईद पर्व मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्यौहार है। जिसमे मुस्लिम समुदाय द्वारा नये कपडो के आलावा जरूरत के अन्य घरेलू सामानों की जबरदस्त खरीदारी की जाती है।