फतेहपुर। शहर के पुरानी कचेहरी रोड देवीगंज स्थित प्री स्कूल डे केयर एक्टीविटी सेंटर मकून्स प्ले स्कूल का रविवार को भव्य शुभारंभ हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। स्कूल का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभा गुप्ता एवं सोमचंद्र गुप्ता ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्त, अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता व सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने शिरकत की। बताया गया कि यह प्री स्कूल का नया कांसेप्ट है। क्षेत्र के बच्चों को अब अच्छी शिक्षा के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर पूर्व विधायक विक्रम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, जिला महामंत्री नीरज सिंह, रिटायर्ड कर्नल विभव मान सिंह, स्कूल प्रिसिंपल शिवम अग्रहरि, फ्रैचाइजी आनर दीपक अग्रहरि, व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, जिला मीडिया प्रभारी हार्दिक अग्रहरि भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here