हरियाणा-
कांग्रेस का ढांचा वैसे ही जर्जर हो चुका है, जैसे अयोध्या में बाबरी ढांचा-CM
बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो नेक रहोगे-CM
कांग्रेस का हाथ, बिगाड़ेगा हालात, इसे ऑक्सीजन न दो-CM
ऋषियों- महापुरुषों नहीं, बल्कि अपने पूर्वजों के नाम पर एयरपोर्ट-स्टेडियम बनाती थी कांग्रेस,बच्चा पैदा बाद में होता था, पहले उन पर एयरपोर्ट व स्टेडियम का नाम रख देती थी कांग्रेस-CM
बांग्लादेश में हिंदू मारे-काटे जा रहे, लेकिन वोटबैंक के कारण कांग्रेस- इनेलो के मुख से नहीं निकल रहे शब्द-CM
2017 के पहले यूपी में होता था दंगा, अब दंगाई भी जानते हैं कि सात पुश्तों की कमाई जब्त कर गरीबों में कर दी जाएगी वितरित,राहुल गांधी देश के बाहर भारत को अपमानित करने का कोई अवसर नहीं चूकते, सिखों को भी दी गाली-CM
कांग्रेस अंतिम सांस गिन रही है ऑक्सीजन दोगे तो सुरक्षा में सेंध लगाएगी-CM
असंध से जेजेपी उम्मीदवार ने सीएम योगी के समक्ष ग्रहण की भाजपा की सदस्यता !!