संविधान रक्षक जिला संवाददाता

बाराबंकी : हैदरगढ़ श्री श्याम परिवार हैदरगढ़ द्वारा सोमवार को तृतीय श्री श्याम महोत्सव भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जानकारी देते हुए श्याम परिवार अध्यक्ष डॉ विष्णु कुमार सोनी प्रबंधक उच्च न्यायालय के अवधि वक्त जयकुमार सोनी ने बताया 11 नवंबर को हैदरगढ़ के रोड पर मन्नत हॉस्पिटल पर आयोजित होने वाले श्याम महोत्सव का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे श्याम निशान के साथ विजय हनुमान मंदिर से निकलकर उत्सव स्थल तक जाने वाली भव्य यात्रा से होगा श्याम परिवार के सहअध्यक्ष और राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के जिला अध्यक्ष राजकुमार सोनी ने बताया कि इस महोत्सव में शाम 6:00 बजे से अयोध्या से पधारे गायक संदीप आचार्य वह बंकू सिस्टर आयोध्या से पधारी श्रेया शुक्ला विनय मिश्रा एवं कानपुर से पधारे अभिषेक शुक्ला एवं भजन उत्सव के तहत बाबा खाटू श्याम की महिमा का गुणगान किया जाएगा इसके साथ राधा कृष्ण हनुमान जी की भव्य झांकियां प्रस्तुत की जाएंगे मीडिया प्राभरी उमेश कुमार सोनी ने बताया है कि महोत्सव के तहत बाबा का भब्य शीश महल दरबार कोलकाता के फूलों से बाबा का भब्य श्रृंगार भी किया जाएगा डॉ.कुलदीप सोनी ने बताया श्याम बाबा की रसोई में बना प्रसाद भक्तों को वितरित किया जाएगा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए डॉ. दुर्गेश सोनी,आयुष सोनी, कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भइया, योगेश द्विवेदी,विपुल पण्डित, अनुज वर्मा, अमित शुक्ला बम भोले ,आदित्य सोनी,अमित श्रीवास्तव, जगदीश साहू, राजू साहू सहित बड़ी संख्या में खाटू श्याम प्रेमियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here