फतेहपुर 21 फरवरी, 2024
जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी.इंदुमती ने कलेक्ट्रेट सभागार में दिव्यांग बंधु की बैठक से पूर्व मा0 पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री स्व0 अमरजीत सिंह जनसेवक दिवंगत आत्मा की शांति के लिए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 02 मिनट का मौन रखा गया। बैठक में जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्देश दिये गए कि पूरे जनपद में वृहद स्तर पर सर्वे कराकर दिव्यांगजनों को श्रेणीवार चिन्हित किया जाए, जिससे कि आवश्यकतानुसार सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांगजनो का दिव्यांगता प्रमाण पत्र नही बना है को जल्द से जल्द कार्यवाही पूरी करते हुए बनाया जाए एवं यू०डी०आई०डी० कार्ड भी निर्गत किया जाए। इसके लिए जो भी कागजात जरूरी है, का भी व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय। उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांगजनों की फैमिली आईडी/राशन कार्ड नहीं बने है, के कारण पेंशन स्कीम से वंचित हो गए है, को चिन्हित करते हुए जल्द से जल्द फैमिली आईडी बनवाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिए कि जो दिव्यांगजन 18 वर्ष या उससे ऊपर के हैं एवं वोटर आई०डी० कार्ड नहीं बना है उन सभी का फार्म-06 भरवाकर वोटर आई०डी० कार्ड बनवाना सुनिश्चित करे साथ जिन दिव्यांगजनों के वोटर आईडी में दिव्यांगता प्रदर्शित नहीं है उनका फार्म–भरवाया जाय। जिससे दिव्यांगजन द्वारा अपने मताधिकारी का प्रयोग कर सके। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा योजनाओं में दिव्यांगजनों को वरीयता दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही दिव्यांग महिलाओं एवं पुरूषों के भी स्वयं सहायता समूह बनाये जाए, जिससे उन्हें स्वावलम्बन के रास्ते पर अग्रसर किया जा सके। उन्होंने दिव्यांग बन्धुओं की समस्याओं को सुनने के साथ ही समस्त उपस्थित अधिकारियों को दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से ग्रसित दिव्यांग प्रमाण पत्र व यू०डी०आई०डी० कार्ड निर्गत करने के लिए जनपद में मनोचिकित्सक का पद खाली है, के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को शासन स्तर पर पत्राचार करने के निर्देश दिए। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगजनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हेतु खंड विकास अधिकारी सूची तैयार कर कार्ययोजना बना ले, जिससे कि वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हो सके। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिन दिव्यांगजनो को शौचालय नहीं मिला है, का सर्वे कराकर लाभ दिया जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अशोक कुमार, परियोजना निदेशक(जिला ग्राम्य विकास अभिकरण) शेषमणि सिंह, डीसी मनरेगा अशोक कुमार, प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रसून राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here