फतेहपुर जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के कार्यों की समीक्षा संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना माननीय प्रधानमंत्री जी के प्राथमिकता का कार्यक्रम है, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर निकायों से कहा कि जल्द से जल्द स्ट्रीट वेंडरो का पंजीकरण करा लाभान्वित करे अन्यथा कार्यवाही को तैयार रहें। सभी बैंक अधिकारी अपने बैंकों द्वारा निरस्त किए गए आवेदन पत्रों की पुनः समीक्षा करें तथा डूडा विभाग व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए स्ट्रीट वेंडर्स से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते हुए पात्रों को ऋण प्रदान करें। । उन्होंने अधिशासी अधिकारियों से कहा कि वह बैंकों से समन्वय कर पात्र आवेदकों को ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ लेकर अनेकों स्ट्रीट वेंडरों ने अपनी आर्थिक व सामाजिक स्थिति में उत्तरोत्तर वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन सत्यापन व ऋण वितरण की समीक्षा करते रहे और सूचना से अवगत भी कराए । उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल लेनदेन के लिए प्रेरित करें, के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाय, ज्यादा से ज्यादा डिजिटल लेनदेन कराया जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(न्यायिक)श्री धीरेन्द्र प्रताप, एलडीएम समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत, जिला सूचना अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों से आए मैनेजर व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।