फतेहपुर जिले में उतर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दो दिवसीय दौरे पर पहुँचे ! पहले दिन के दौरे पर जिलाधिकारी श्रूति शर्मा एवं एसपी राजेश कुमार सिंह ने डिप्टी सीएम को पुष्प अर्पित किया गया! हसवा विकास खंड क्षेत्र के रामपुर – थरियांव स्थिति आवासीय कस्तूरबा विधालय में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सरस्वती पूजा किया! इसके बाद कक्षा 7 में बच्चों से पढाई की जानकारी लिए! और स्मार्ट कालेज के रूप में क्लास में डिजिटल बोर्ड द्वारा पढाए जाने की जानकारी प्राप्त किया! किचन रूम का भी निरीक्षण किया!

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कक्षा 7 के बच्चों में दीपिका, मधू, नीलू, नीतू, खुशी, एवं कक्षा 8 के बच्चों में राधिका, बंदना, सुधा, नेहा, रितिका, आदि बच्चों को पुस्तक वितरण और पुस्तक पाने के बाद बच्चों खुशियों की लहर दौड़ पडीं! और इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने बच्चों पढाई के लिए प्रदेश में बड़े पैमाने पर स्मार्ट क्लास तैयार करते हुए बच्चों को शिक्षा देने का पुरा प्रयास किया जा रहा है! सरकार हर तरह से बच्चों के भविष्य के लिए बजट की कमी नहीं आयेगा! सरकार प्रदेश के हर गरीब परिवारों के बच्चों के पढाई के लिए निशुल्क व्यवस्था लागू किया है! इस मौके पर भाजपा विधायक कृष्णा पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा,, हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा विवेक शुक्ला, कस्तूरबा विधालय स्टाप अनुपा गौतम, प्रभारी वाडर्दन, सरला देवी, रेनू अन्य शिक्षक मैहजूद रहे हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here