फतेहपुर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में स्थापित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, लॉन्ड्री भवन, डी0आर0टी0बी0 वार्ड, अस्पताल के पीछे बने सीवर टैंक आदि को देखा। उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र में दवाईयों की उपलब्धता एवं रख रखाव की जानकारी ली, अस्पताल परिसर के पीछे पाईप लाइन का लीकेज ठीक कराने और बेहतर साफ सफाई के कराने के निर्देश प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को दिए। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखते हुए मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराया जाय। मरीजो को स्वास्थ्य सुविधा देने में कोई कोताही न बरती जाए, जरूरत के हिसाब से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय।
इस अवसर पर प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज आरपी सिंह, सीएमओ सुनील भारती, सीएमएस महिला डॉ0 रेखा रानी, पुरुष, डीपीएम सुरेश कुमार सहित संबंधित उपस्थित रहे।