फतेहपुर तेलियानी ब्लाक के ग्राम कांधी प्राथमिक विद्यालय कांधी में कई वर्षों से चल रहे एमडीएम घोटाले की जांच करने पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा एवं खंड शिक्षा अधिकारी अंतिमा सिंह ने कम अपोजिट विद्यालय कांधी में घोटाले का खुलासा किया बीएसए ने सारे दस्तावेज देखे तो हर जगह घोटाले एवं अनियमितताएं पाई गई जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बहुत फटकार लगाई जिसमें निषाद खातून तथा सुनीता वा हर्षवर्धन विवो तेलियानी से सस्पेंड करने को निर्देशित किया है लेकिन देखना यह है कि पहले के जैसे फिर कहीं ऐसा ना हो जाए किले दे कर के मामला शांत ठंडे बस्ते में चला जाए प्राथमिक विद्यालय कांधी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरोज कुमार एवं शशीकांत बलजीत सिंह किशन कुमार व पप्पू निर्मल की मौजूदगी में जांच प्रक्रिया की गई गांव के लोगों का कहना है कि कई बार बड़े-बड़े अधिकारी आए हैं और जांच कर कर चले गए लेकिन आज तक इन मैडम का कुछ नहीं हुआ इतना बड़ा घोटाला हो जाने के बावजूद सस्पेंड नहीं किया गया ऊंची पहुंच और पैसा खिलाकर के बच्ची चली आ रही है अब देखना यह है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या करते हैं सस्पेंड करते हैं या फिर बहाल करते हैं