आगरा- आगरा कमिश्नरेट द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए की जा रही कार्यवाही में थाना ट्रांसयमुना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार कर लाखो का माल बरामद किया है चोरों ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत की गई चोरी की चार बारदातो का खुलासा किया है। ट्रांसयमुना पुलिस टीम ने गश्त के दौरान चोरी का सामान लेकर जा रहे टैम्पो को शाहदरा पुल से पहले ही पांच शातिर चोरों सहित धर दबोचा।पुलिस ने शातिर चोरों के कब्जे से 01 टैम्पो ,30 टीन देशी घी,03 मोबाइल,कॉपर का तार सहित 3645 रुपए बरामद किये।बताया कि पकड़े गए देशी घी की कीमत करीब 2,10,000 रुपए बताई है जो कि चोरों ने एक दुकान से चुराया था। रविवार को हुई प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी नगर द्वारा चोरी की बारदातो का अनावरण किया। पकड़े गए शातिर चोरों को पुलिस ने कार्यवाही कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here