जिला कार्यकारणी कमेटी की घोषणा के बाद शुभचिंतकों द्वारा बधाई देने का लगा रहा तांता।
फतेहपुर/कांग्रेस पार्टी की जिला कार्यकारिणी टीम द्वारा पार्टी को मजबूत बनाने व आगामी लोकसभा चुनाव में दमदारी से चुनाव लड़ने को लेकर कमर कस ली है। जहां कार्यकारिणी टीम ने जिला महामंत्री पद पर एडवोकेट ममनून अहमद खां को जिम्मेदार दी है इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा जिला महामंत्री ममनून अहमद खां के चेंबर पहुंचकर उन्हें बधाई देने का तांता लगा रहा है।साथ ही मीडिया से रूबरू होते हुए ममनून अहमद खां ने पार्टी को तहे दिल से धन्यवाद देकर अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से पालन करके पार्टी को मजबूत बनाने का विश्वास दिलाया है हालांकि ममनून अहमद खां पहले भी कांग्रेस से जुड़कर पार्टी में पूरी जिम्मेदारी से काम करते रहे हैं।इस दौरान उन्होंने पार्टी पार्टी की आगामी महात्वाकांक्षी योजनाओं की भी जानकारी दी साथ ही उन्होंने कहा की केंद्र में सरकार बनते ही महिला सुरक्षा गरीब महिलाओं की मदद, बेरोजगारों को रोजगार, व्यापारियों की जीएसटी संबंधित सभी समस्याओं पर पार्टी मुद्दे उठाकर काम करेगी।