खागा कोतवाली व मंझिलगांव चौकी क्षेत्र के एक बन्द पड़े ढाबे से पूर्ति विभाग व पुलिस की टीम ने आकस्मिक छापेमारी कर पेट्रोल डीजल की अवैध खरीद फरोख्त व बिक्री करने वाले तीन लोगों को रँगे हाँथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने ढाबे के अंदर से भारी मात्रा में चोरी का पेट्रोल व डीजल भी बरामद किया है।
कोतवाली क्षेत्र के अमाव गांव के आगे एक बंद ढाबे में डीजल व पेट्रोल का अवैध कारोबार कई दिनों से चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर एआर‌ओ उमेश शुक्ला, पूर्ति इंस्पेक्टर भास्कर मिश्र, व पूर्ति निरीक्षक हरीश साहनी, मझिलगांव चौकी इंचार्ज विकास सिंह व उपनिरीक्षक विवेक यादव ने मिलकर दोपहर दो बजे छापेमारी की। जिसमें दो हजार लीटर अवैध भंडारित पेट्रोल व डीजल व कुछ उपकरणों के साथ में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में आशीष कुमार पुत्र फूल चन्द्र, सन्दीप कुमार पुत्र अजय कुमार, अग्निवेश पाण्डेय पुत्र वेद प्रकाश पाण्डेय निवासीगण अझुवा जिला कौशाम्बी के नाम शामिल रहे।
मामले में कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि छापेमारी में डीजल व पेट्रोल बरामद किया गया है। पूर्ति निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने कहा कि डीएम से अनुमोदन प्राप्त होने के मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

संवाददाता सुशील कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here