फतेहपुर,,केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति अपने संसदीय क्षेत्र असोथर में जन सेवा केन्द्र का लोकार्पण किया। और सम्मानित क्षेत्र वासियों को समर्पित कर आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार की मंशा के अनुसार ही बेरोजगार युवाओं को स्वत: रोजगार खोलने के लिए खादी ग्रामोद्योग और जिला उधोग विभाग द्वारा लोन दिया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में अधिक से अधिक बेरोजगार स्टुडेंट्स रोजगार लगा कर अपने अपने परिवार की आमदनी बढ़ाने के लिए लगातार बढ़ रहें हैं। बेरोजगार युवा गाँव गाँव में दुध डेयरी, बकरी पालन, भैस पालन, मुर्गी पालन, सहित अन्य रोजगार करें।
इस अवसर मौके पर मनोज गुप्ता (जिला पंचायत सदस्य), राम महेश निषाद (मण्डल अध्यक्ष), श्री अमित अग्निहोत्री (नि• मण्डल अध्यक्ष), नीरज सिंह सेंगर (नगर पंचायत अध्यक्ष), शिवप्रताप सिंह (पूर्व मण्डल अध्यक्ष), राघवेन्द्र सिंह, रज्जन शुक्ला (मण्डल महामंत्री), निर्मल सिंह चौहान (मण्डल अध्यक्ष कि•मो• सहित जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।