फतेहपुर विगत दिनों राजस्थान के 2 मुस्लिम युवकों जुनैद और नासिर को हरियाणा में तथा गति गौ रक्षकों द्वारा एक कार में जिंदा जलाकर मार डालने का मामला सामने आया था जिससे आज दिनांक 2 मार्च 2023 को भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी फतेहपुर जिला इकाई ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति महोदया के नाम जिलाधिकारी महोदया के द्वारा जिला मुख्यालय मे धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपा ।
आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय वर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नासिर और जुनैद हत्याकांड गहरी साजिश का हिस्सा है इसलिए आजाद समाज पार्टी मांग करती है कि पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा और सरकारी नौकरी तथा अपराधियों को सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित हो।
प्रदर्शन में श्रीमती देवी ,प्रदीप कुमार गौतम मंडल अध्यक्ष आसपा, शिवकुमार जिला संयोजक भीम आर्मी ,संजय वर्मा आसपा जिला अध्यक्ष ,विवेक राय जिला सलाहकार, धर्मेंद्र चौधरी, शिवबरन रावत ,सत्येंद्र कुमार ,अशोक गोयल, सूरज जाटव ,अनिल पासवान, सूर्य प्रकाश वर्मा, शोएब अहमद, फरमान सिद्दीकी, ज्ञानेंद्र कुमार, अरुण गौतम,, धीरज कुमार, हाफिजुर रहमान ,यासर सिद्धीकी, प्रदीप कुमार, राजेश, रिंकू गौतम, रमेश गौतम, अमरजीत राव, अमित वर्मा ,सतीश, गुलशन भैया, कौशल बालबोस, सिद्धार्थ गौतम, पवन, मो. इसरार, अरनव सिंह, कुंवर बहादुर, शिव शंकर ,उमेश कुमार, अमित कुमार, अजय , प्रमोद कुमार, सुजीत कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।