नेवादा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले गांव जैसे उमरवल बिगहरा टिकरा पिपरहटा जवाई तिल्हपुर रूसहाई ऐसे 50 गांव हैं जहां सफाई न होने के कारण मच्छर के काटने से लोगों को गंभीर बीमारियों का शिकार होना पड़ता है उमरवल ग्राम सभा में ऐसे सभी रास्ते में कचरा होने के कारण मच्छरों ने लोगों को जीना दुश्वार कर दिया उम्र वालों की सफाई कर्मी कभी कबार दिखाई देते हैं उसके बाद पता ही नहीं चलता कब आते हैं और कब जाते हैं जिसकी वजह से उमरवल वालों के लोगों को आए दिन बुखार जुखाम सर्दी खांसी आदि की समस्या होती है ग्राम सभा उमरवल में ऐसे दो ढाई सौ लोग चारपाई पर लेते मिलेंगे लेते मिलेंगे जो खुद से उठ बैठ नहीं सकते हैं कौशांबी जनपद के चिकित्सालय विभाग अधिकारी से निवेदन है की सर ग्राम सभा अमरवल में मोदी वन जो एंबुलेंस हर गांव में जा जाकर इलाज करती है उसे भेजना कि कृपया करें और सफाई कर्मी अधिकारी कौशम्बी से निवेदन है की सर आप ऐसे लोगों को जल्द से जल्द बर्खास्त करें जो इसका जिम्मेदार हो पत्रकार पंकज यादव की खास रिपोर्ट 8856083585

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here