— उपजिलाधिकारी व पत्रकारों ने भी स्मारक पर चढ़ाएं श्रद्धा सुमन
बिंदकी फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के तहसील बिंदकी के ग्राम नोनारा में शहीद दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्मारक पर उप जिलाधिकारी पत्रकारों व ग्राम व क्षेत्र के लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी बिंदकी ने कहा कि स्वराज वादियों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जिस तरह के भारत की परिकल्पना की थी उसे साकार करने का दायित्व हम लोगों का है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को विस्मृत नहीं किया जा सकता समूचा राष्ट्र उनका कृतज्ञ है।
पत्रकार एवं साहित्यकार लोकनाथ पांडे ने इस मौके पर 26 फरवरी 1931 को नोनारा ग्राम में हुए तहसीलदार हत्याकांड और उसके बाद के घटनाक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होंने इस कांड पर लिखे गए आल्हा खंड की कुछ पंक्तियां सुनाई। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जहां बच्चों ने मनोहारी प्रस्तुति कर लोगों का मन मोहा। मालूम हो कि 26 फरवरी 1931 को लगान बंदी आंदोलन के दौरान नोनारा ग्राम में जमीदार और तत्कालीन तहसीलदार कहर बरपाया था जिससे आक्रोशित किसानों ने तहसीलदार अवध बिहारी लाल श्रीवास्तव को पीट-पीटकर मार डाला था। इसमें एक किसान की भी शहादत हो गई थी।
इस मौके पर जीनियस प्रेस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दीपू त्रिपाठी, अमजद खान, शेखर सिद्दीकी, सतीश मिश्रा,विशंभर लाल तिवारी, लालता प्रसाद, अशोक गौतम, राजेश उत्तम पटेल, राम सिंह उत्तम, मुनीम, शिव शंकर, पीयूष, संदीप आदि ने भी शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए और विचार व्यक्त किए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here