फतेहपुर प्रत्येक जनप्रतिनिधियों के उनके कार्यकाल में कुछ मानक होते है। सदस्यों को इन मानदंडों का पालन भी करना चाहिए। जिन पर जनता की उम्मीदो का दायित्व भी होता है। मेरा मानना है कि एक कुशल प्रतिनिधि अपनी कार्ययोजना की सफलता के लिए उपयुक्त गतिविधियों की योजना तैयार करता है। और उसे प्रभावी ढंग से प्रस्तुत भी करता है।
विकासात्मक कार्य जनता की आवश्यकता और सियासत की मांग के मध्य का मार्ग कहलाता है
यदि वो जनता की उम्मीदों पर विफल हुवा तो बस शिलान्यास व उद्धघाटन के बीच उसका कार्यकाल समाप्त हो जाता है।
वहीँ जनता का दृष्टिकोण बदलने में समय नही लगता। फिर अपनी प्रतिनिधित्व पर महारत हासिल करने वाले को जनता द्वारा दिये गए असफलता से दुःख होता है
फतेहपुर – अज़रा न्यूज़- समाजवादी पार्टी के सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने विधानसभा सत्र के दौरान मौका मिलने पर जिले की दो अहम मांगों को गिनाया। जिसमें शहर क्षेत्र में सीवर लाइन व एयरपोर्ट शामिल है। सदर विधायक ने सदन में मौजूद सदस्यों का आभार जताया। उन्होने कहा कि यह जनपद गौरवशाली जनपद है। यहां से लोकसभा का चुनाव जीतकर वीपी सिंह देश के प्रधानमंत्री तक रह चुके हैं। उन्होने यह भी बताया कि उनके पिता भी यहां से विधायक रहे हैं। वह हमेशा से इस जनपद में सीवर लाइन व एयरपोर्ट चाहते थे। उन्होने सदन के समक्ष यह बात रखी कि जिले में मिर्च का बड़ा व्यापार होता है। कारोबारियों को आने-जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। यदि यहां एयरपोर्ट बन जायेगा तो कारोबारियों को आसानी हो जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि शहर क्षेत्र में जलभराव की भीषण समस्या है। जिसको ध्यान में रखते हुए यहां सीवर लाइन का निर्माण कराया जाना बेहद जरूरी है। सदन में उठाये गये मुद्दों की चर्चा शहर में चारों ओर हो रही है। शहरवासी सदर विधायक के प्रयास की सराहना करते नज़र आये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here