280 करोड़ रूपये राज्यवित्त व केंद्र वित्त से मांगे गए

15.98 लाख रूपये से विकास खंड के गांवों का होगा कायाकल्प

संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर

फतेहपुर असोथर ब्लॉक मुख्यालय परिसर में ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खुली बैठक हुई। जिसमें ब्लॉक क्षेत्र से विकास संबंधी कुल 90 प्रस्ताव मिले। विकास खंड के मीटिंग हाल में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक प्रमुख शत्रुघ्न निषाद ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने भी सरकार की योजनाओं से क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में शत्रुघ्न निषाद ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए हैं। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायतों से निस्वार्थ भाव से कार्य करने तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास करने की बात कही। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया। जब तक अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ नहीं पहुंचेगा तो सरकार की मंशा पूरी नहीं होगी।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल ने कहा कि प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा कुल 90 प्रस्ताव मिले हैं।
77 सदस्यीय क्षेत्र पंचायत की बैठक में 2.80 करोड़ रूपए के बजट का अनुमोदन किया गया। वर्ष 2024 – 25 में उपरोक्त बजट से विकास कार्य कराए जाएंगे। जिसमें मनरेगा योजना में 11.98 लाख ग्राम पंचायत को मनरेगा के तहत मिलने वाले बजट का अनुमोदन किया गया। क्षेत्र पंचायत में मनरेगा योजना से 2.39 लाख रूपये का लेबर बजट का अनुमोदन किया गया। अन्य कार्यदाई संस्थाएं सिंचाई, राष्ट्रीय जलागम, उद्यान एवम वन विभाग के द्वारा कराई जाने वाले कार्यों के लिए 1.59 लाख रूपये का बजट प्रस्तावित किया गया। जिसमें कुल 15.98 लाख रूपये से असोथर विकास खंड क्षेत्र के गांवों का कायाकल्प होगा।
ब्लॉक क्षेत्र में कमेटी बनाकर विकास कार्यों को कराया जाएगा।
इस दौरान बैठक में भाग लेने वाले सभी ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत में भत्ता के रूप में दिए गए।
ब्लॉक प्रमुख शत्रुघ्न निषाद और खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल के संचालन में आयोजित बैठक में संतोष द्विवेदी, लाला सिंह, उदय सिंह मौर्य प्रधान संघ अध्यक्ष असोथर, अनूप सिंह, पूर्व प्रमुख लल्ली सिंह, अनिल शुक्ला, राजेश मिश्रा, चेतन त्रिपाठी,सर्वेश मोदनवाल, विनोद गुप्ता, अनिल राज गुप्ता आदि समेत 58 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 30 ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
क्षेत्र पंचायत की बैठक में सिंचाई विभाग, विद्युत, बाल विकास, पूर्ति विभाग, उद्यान, लघु सिंचाई विभाग से व भूमि संरक्षण विभाग सहित जिला स्तरीय कोई भी अधिकारी कर्मचारी बैठक में कोई भी शिरकत नहीं किया है। जबकि सभी विभागों को एजेंडा दिया गया था। यहां तक की स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग से भी किसी की उपस्थिति बैठक में नहीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here