आने वाली 22 जनवरी को नगरवासियों से दीपोत्सव पर्व मनाने का किया गया आह्वान।
खागा/अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रदेश में एक अलग तरह का ही माहौल देखने को मिल रहा है गांव से लेकर शहरों में शोभायात्राएं निकाली जा रही है इस भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई है। प्रदेश ही नहीं देश भर में श्री राम के चहेतों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है लोगों द्वारा श्री राम को दिलों व रोम रोम में स्थापित कर 22 जनवरी का इंतजार किया जा रहा हैं। वहीं आपको बतादें इसी क्रम में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर फतेहपुर जनपद के खागा नगर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल सहित अन्य हिंदू संगठनों की 7 टोलियां बनाई गई जिसका नेतृत्व जिला धर्म प्रचार प्रमुख मनोज त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया जहां टोलियों के माध्यम से नगरवासियों को आने वाली 22 जनवरी का न्योता दिया गया और घर घर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर द्वीप प्रज्वलित कर उत्सव मनाने का आह्वान किया गया
साथ ही अयोध्या से अक्षम को घर-घर जाकर वितरित कर निमंत्रित किया गया
इस दौरान बनी कमेटियों में जिला धर्म प्रचार प्रमुख मनोज त्रिपाठी,मातृशक्ति की जिला संयोजिका सुधा मिश्र,खागा नगर अध्यक्ष के-के मिश्रा,नगर संयोजक बजरंगदल अरविंद सोनी,नगर सह संयोजक मनीष सैनी,नगर मंत्री आशीष जी,नगर प्रचारक पवन जी,युवा मोर्चा अध्यक्ष जुगेश सिंह,संदीप तिवारी सहित समस्त राम भक्तों द्वारा मिलकर प्रत्येक मंदिर में जाकर निमंत्रित कर आने वाली 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाए जाने का आह्वान किया गया।