फतेहपुर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज हसवा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय भैरवाँ द्वितीय में विद्यालय स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे फ्राग रेस, लेमन रेस, फ्राग जम्प, सुलेख प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न बच्चों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। विद्यालय के नवाचारी शिक्षक नवनीत कुमार शुक्ल ने बताया कि सर्वप्रथम तालियों की गडगड़ाहट के बीच 50 मीटर की लेमन एवं फ्राग रेस का आयोजन किया गया जिसमें क्रमशः बालक वर्ग में आशीष कुमार, क्रिश ने प्रथम स्थान व गौरव ने दूसरा स्थान एवं बालिका वर्ग में दिव्यांशी, अनुष्का ने प्रथम स्थान एवं प्रतीक्षा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फ्राग जम्प में साजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व दीक्षा दूसरे स्थान पर रही। सुलेख प्रतियोगिता की विजेता उन्नति रही। प्रतियोगिता के समापन पर सभी विजेताओं को शिक्षक अमित श्रीवास्तव, नवनीत शुक्ल व प्रधानाध्यापक विजय कुमार द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ सभी छात्र-छात्राएं एव रसोइया पिन्की देवी व शारदा मौजूद रही।