संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

फतेहपुर बाराबंकी आज दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में तहसील में फैली अनिमित्तओं को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश विश्वकर्मा को सौंपा गया जिसमें बार अध्यक्ष द्वारा अधिवक्ताओ की समस्याओ को रखा गया

ज्ञापन में बताया गया की तहसील के विभिन्न कार्यालयों एवं न्यायालयों पर व्यापत भारी अनिमित्तताओं, अनिस्तारण, भरष्टाचार, के निराकरण के लिये संगठन द्वारा लम्बे समय से मौखिक वार्ता /लिखित मांग पत्र के माध्यम से मांग चली आ रही है जिसपर तहसील के अधिवक्ता गण आंदोलित चले आ रहे हैँ
जिलाधिकारी द्वारा तथ्यों को संज्ञान में लेकर व्यापक प्रशासनिक फेर बदल किया गया तथा समस्याओ के त्वरित निस्तारण की उपेक्षा की गई नवागत अधिकारी व सभी सम्मानीय अधिकारी गणों को वार्ता के माध्यम से समस्याओ, अनिमित्तओं से अवगत कराया गया परन्तु काफ़ी समय व्यतीत हो जाने के पश्चात् भी समस्याओ का निदान तो दूर समस्याऐ व्यापक रूप लेती जा रहीं हैँ, जो न तो विधिक रूप से सही है न शासन की मंशा अनुरूप है जिससे अधिवक्ताओं एवं वादकारियों में तीर्व आक्रोश व्याप्त होने के कारण किसी भी समय कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है
तहसील में व्यप्त समस्याओ में धारा 34/35 के अंतर्गत लंबित वादों में न्यायालयों द्वारा समय से निस्तारण / आदेश न किया जाना वादों को सूची में न चढ़ाया जाना / न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों के अंकन की कार्यवाही में अनावश्यक विलम्ब कर वादकारियों अधिवक्ताओ का शोषण करना तथा राजस्व अभिलेखों को अपुष्ट व त्रुटिपूर्ण रखना,
धारा 38,,24, व 116, उ प्र रा स 2006 के वादों में विहित समय से रिपोर्ट मंगा कर अविलम्ब निस्तारण किया जाना,
धारा 80 के अंतर्गत प्रस्तुत आवेदनो में नियम व शासन की मंशानुरूप नियत समय में निस्तारण न कर अनावश्यक उत्पीड़न करना, नियत सभी सूचनाये व पूर्ण रिपोर्ट न प्रस्तुत कर बार बार रिमांड अंकित कर पत्रवली लंबित रखना
असनकरमणिय भूमिधरों को विहित समय पूर्ण हो जाने के बाद भो प्रस्तुत आवेदन पत्रों प्र अनावश्यक विलम्भ कर उत्पीड़न करना इसके अलावा तहसील की साफ सफाई, शौचालय आदि की साफ सफाई, समय से आदेश, वरासत के मामले सहित कई मामलों का ज्ञापन में उल्लेख ज्ञापन में किया गया
ज्ञापन देने में महामंत्री संजय कुमार सिंह नंबरदार, राजीव नयन तिवारी, सुशील मिश्रा, अनीक सिद्दीकी, प्रेम चंद्र पाल, सतीश वर्मा, ओम प्रकाश यादव, के के मिश्रा रानू, गणेश शंकर मिश्रा, शशेंद्र श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, राजू वर्मा, अनीस अहमद, मोहम्मद फहद, मनीष श्रीवास्तव, ज्ञानू, विकास श्रीवास्तव, रामकृष्ण श्रीवास्तव, विकास यादव मुकुल, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, जीतेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here