जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने खंडहर मे रहने वाली विधवा को कालोनी नसीब नही का संज्ञान लेते हुये, जिलाधिकारी ने तत्काल मौके पर जाँच करने हेतु परियोजना अधिकारी डूडा /एस डीएम खालिद अंजूम को निर्देशित किया । एसडीएम खालिद अंजूम भरूआ सुमेरपुर के वार्ड नंबर 12 के निवासी चम्पा देवी से मुलाकात कर मकान का निरीक्षण किया गया। → मौके पर एस. डी० एम० ने वृद्धा का खंडहरनुमा मकान व आर्थिक स्थिति देखकर भावुक हुए। वृद्धा चम्पा देवी की दैनिक स्थिति देखकर तत्काल प्रधानमंत्री आवास व सरकारी योजनाओं का
लाभ दिलाने का आदेश दिए।
चम्पा देवी व उसके पुत्र गया प्रसाद पांडे जिलाधिकारी के द्वारा की गई कार्रवाई से प्रसन्न प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका आभार प्रकट किया।