*
प्राइमरी विद्यालय का हाल शर्मनाक महीनो से स्कूल में घूंट घूंट पानी के लिए तरस रहे नौनिहाल
विद्यालय परिसर के चारों तरफ गंदगी का प्रकोप नौनिहालों का शिक्षा ग्रहण करना मुश्किल
पेयजल हैंड पंप व्यवस्था महीनो से धडाम, शौचालयो में वर्षों से जड़े ताले
वर्षों से विद्यालय परिसर में जानलेवा गड्ढे में जमा दूषित पानी सड़कर बना रहा बीमारियां
बदहाल विद्यालय का लाइव इंजेक्टर वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल
जनपद के विजयीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिकौरा विद्यालय का मामला