फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड क्षेत्र के रायपुर भसरौल मजरे थुरियानी बहियापुर मदद अलीपुर नहर पटरी कैनाल मार्ग आजादी के 77 वर्ष पूरे होने के बाद भी यमुना तटवर्ती पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण क्षेत्रवासी राहगीर मार्ग बनने की राह देख रहे थे। कई बार जनप्रतिनिधियों समेत समाचार पत्रों में पत्राचार व संघर्ष सड़क समिति के अथक प्रयासों के बाद मार्ग का नवीनीकरण कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत टेंडर प्रक्रिया बजट जारी होने से सड़क बनने की आस से क्षेत्रवासियो राहगीरों में खुशी की लहर छा गई। हालांकि कैनाल मार्ग होने के कारण सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से कार्यदायी संस्था को कार्य करने की अनुमति नहीं मिल सकी। सिंचाई जल संसाधन विभाग द्वारा नहर से सिंचाई होने के कारण आपत्ति जताने पर सड़क निर्माण कार्य जारी न होने की वजह से राहगीर क्षेत्रवासियो दैनिक कामकाजी व्यापारियों मायूसी छाई हुई है। बुंदेलखंड सड़क संघर्ष समिति उपाध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित समेत क्षेत्र वासियों ने समस्या के समाधान करने व सड़क का जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सोपा है।
इस बाबत मामले को लेकर अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड ने बताया कि मामला संज्ञान में है जल्द ही समस्या का निस्तारण कर संस्था विभाग को अनुमति दें निर्देशित कर सड़क बनवाई जाएगी।