फतेहपुर स्क्रिप्ट

  • चोरी की सात मोटरसाइकिल व तमंचा बरामद

फतेहपुर,,जिले में रविवार को मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के पांच शातिर सदस्यों को स्वाट टीम व राधानगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई गई । वहीं दो चोर फरार हो गये। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की सात बाइकें, एक तमंचा बरामद किया है।

पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बतायाकि राधानगर व कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हुई थी। इन घटनाओं के खुलासे के लिए स्वाट टीम प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव और राधानगर थाना प्रभारी राज किशोर सिंह को लगाया गया था। आज पुलिस टीम ने सथरियांव पुलिया के पास चोरी की दो बाइकों में सवार चार शातिरों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देख शातिर भागने लगे। पुलिस टीम ने चार शातिरों शिवम शर्मा, फारुख अली निवासी अस्ती, प्रशांत शुक्ला निवासी बाँदा, विकास कुमार गुप्ता निवासी नई बस्ती राधानगर को दौड़ाकर पकड़ लिया। आरोपियों के पास से टीम ने दो बाइकें अपाचे, प्लेटिना और एक तमंचा बरामद किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जयराम नगर नहर पुलिया के पास से चोरी की अन्य पांच बाइकें बरामद की। वहीं से पुलिस ने एक साथी रामानंद लोधी निवासी कासिमपुर थरियांव को भी गिरफ्तार किया। इनके दो साथी रुक्सार अहमद निवासी डलमऊ रायबरेली, संदीप पिंटू फरार हो गए।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बतायाकि आरोपी जिले में घूम घूम कर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं और 10 से 15 हजार रुपयों में नंबर बदल कर बाइक बेंच देते हैं। पांच गाड़ियों की पहचान हो गई है। गिरफ्तार शिवम, प्रशांत, और विकास के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं। इनके खिलाफ गैंगेस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है।

बाईट-उदय शंकर सिंह पुलिस अधीक्षक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here